December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्यूड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार छात्रों ने पूर्ण किया आपदा प्रशिक्षण

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार छात्रों ने पूर्ण किया राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आपदा प्रशिक्षण।

महाविद्यालय से प्रतिभाग करने वाले दिव्यह भट्ट , बीएससी 3sem, महेश बीएससी 1sem, रोहित बीएससी 1sem, एवं योगेश पंवार बी ए 1सेम ने SDRF देहरादून में दिनांक 3/11/25से 9/11/25 तक आपदा प्रबन्धन के गुण सीखे। छात्रों को शिविर में रेपलिंग, कनॉट मेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, फर्स्ट एड, cpr, एवं विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए गए।

इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर यह छात्र अपने इलाके में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चारों छात्रों पर गर्व महसूस करती है कि उन्होंने इस कठिन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस उपलक्ष में प्राचार्य प्रो लिंगवाल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से राज्य राष्ट्रीय सेवा अधिकारी , डॉ सुनैना रावत एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी , डॉ संगीता कैंतुरा को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु छात्रो से अपील की

About The Author