राजकीय महाविद्यालय थत्यूड परिसर एवं समीप के ग्राम साटागड़ में हरेला पर्व के अवसर वृहद स्तर परवृक्षारोपण किया गया।

जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षकगढ़ कर्मचारियों, छात्र छात्राओं,एवम स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 रवि चंद्र ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिग को कम करने में वृक्षों का अहम योगदान है और हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए,डॉ बिट्टू सिंह ने पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने पर जोर दिया व जल संचय की बात कही।

डॉ0 नीलम प्रहरी ने सभी को हरेला पर्व की बधाई देते हुए रोपे गए पोधों की देखभाल पूर्ण जिम्मदारी से करने को कहा। साथ ही स्थानीय निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्राम साटागड़ निवासियों एवम गैर शिक्षण कर्मचारियों ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवम स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।