राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में हर्बल गार्डन की नींव रखी । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो लिंगवाल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने श्रमदान कर हर्बल गार्डन की लैंडस्केपिंग की। स्वयंसेवियों ने NSS वाटिका की भी निराई गुड़ाई की।
कार्यक्रम में डॉ नीलम द्वारा स्वयंसेवियों को राज्य स्थापना दिवस के इतिहास के बारे में बताया गया। डॉ अंचला नौटियाल द्वारा हर्बल पौधों के बारे में भी जानकारी दी गई।
साथ ही हर्बल गार्डन को स्थापित करने में छात्र छात्राओं को योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर हिसार में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं लक्ष्मी नौटियाल एवं शीतल को महाविद्याय की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा द्वारा सभी छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में अपने सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, दिनेश ममगई, सुभाष, गोपाल, महावीर, अवंतिका, नीतिका, विवेक अमित इत्यादि उपस्थित रहे।