November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्यूड में रोवर रेंजर इकाई द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में रोवर रेंजर इकाई द्वारा वीरा फाउंडेशन एवं सिटी ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय परिवार के शिक्षक व गैर शिक्षकगढ़ एवं छात्र छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। साथ ही। सभी छात्र -छात्राओं एवम् उपस्थित गणमान्य जनो का हीमोग्लोबी एवं वजन भी चैक किया गया।

कार्यक्रम में वीरा फाउंडेशन के श्री यशवीर जी ने छात्र छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित व जागरुक किया। फाउंडेशन द्वारा रक्तदाताओं को मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। रोवर अधिकारी डॉ0अखिल गुप्ता एवं रेंजर प्रभारी डॉ 0 नीलम ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 20यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर की सफलता के लिए प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल ने श्री यशवीर एवं टीम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया तथा सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया।

रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं में दिव्या, सूरज, योगेश, साक्षी भट्ट, कार्तिक सजवान, प्रियंका, गौरी, तरूण रावत, एवं शिक्षकों में प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 बिट्टू सिंह, श्री दीपक प्रियदर्शी, श्री दिनेश ममगई,श्री सुभाष,श्री गोपाल, श्री सतपाल, आदि ने रक्तदान किया।

स्थानीय लोगों में उर्मिला देवी, विजना देवी, हिमांशु मित्तल, सुनील, रमन, हुकुम आदि, एवं महाविद्यालय परिवार में डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 उर्वशी पंवार,डॉ0 संगीता खड़वाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 भारती नौटियाल, राकेश पैन्यूली, युद्धवीर, रुक्मणि, तेग सिंह, आदि उपस्थित रहे।

About The Author