डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़,टिहरी गढ़वाल मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना संदीप कश्यप के निर्देशन में महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पंकज पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर सुमन चौहान ने छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की

उन्होंने एचआईवी और एड्स के बीच के अंतर को छात्र छात्राओं को समझाया और कहां की यदि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी यदि अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबूत बनाए रखें और वायरस को अपने शरीर पर हावी न होने दें तो वह भी स्वस्थ जीवन जी सकता है।

दूसरे वक्ता के रूप में महाविद्यालय की जंतु विज्ञान की अध्यक्ष डॉ आंचला नौटियाल ने छात्रों को एड्स वायरस की प्रकृति उसकी संरचना और संरचना में परिवर्तन करने की प्रवृत्ति के बारे में समझाया तथा एचआईवी के फैलने के कारण, बचाव के तरीकों के बारे में जानकारियां प्रदान की।

तीसरे वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष् डॉक्टर अखिल गुप्ता ने छात्रों को वायरस के इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपपिक चित्र, इसकी प्रकृति व्यवहार और शरीर की कोशिकाओं को नष्ट करने के तरीके के बारे में समझाया।

कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना संदीप कश्यप ने इस वर्ष की थीम “असमानताओ को समाप्त करें ,एड्स का अंत करें “तथा यू एन ओ के 2030 के लक्ष्य एचआईवी एड्स का पूर्णतः अंत के बारे में समझाया और प्रत्येक छात्र से इसमें सहयोग करने की की अपील की

कार्यक्रम अंत में छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पोस्टर प्रतियोगिता में आरती राणा ने प्रथम और प्रीति रागड् द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्लोगन प्रतियोगिता में प्रीति रागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में तानिया चमोली ने प्रथम तथा शिवानी कुशलवान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य ने आमंत्रित अतिथियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता सिदोला ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर संगीता कैंतूरा डा बिट्टू सिंह डा कुंवर सिंह डा रवि चंद्रा डा संगीता खड वाल डा नीलम कृष्णा, दीपिका आरती पूजा सहित महाविदालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।