October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय देवप्रयाग में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20240207 Wa0015

आज दिनांक 7.02.24 को ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आई॰क्यू॰ए॰सी॰ सेल के तत्वाधान में एवं प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पारुल रतूड़ी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (भौतिक विज्ञान विभाग) द्वारा युवा पीढ़ी को करियर चुनने के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी ने करियर सम्बंधी जानकारी देते हुए बताया कि सामर्थ्य की पहचान ही एक अच्छे करियर को तलाशने का प्रमुख जरिया होता है।

डॉ पारुल ने बताया की कैरियर को चुनने की प्रक्रिया के बहु-चरण हैं। इसमें कई चीजों के बारे में जानकारी एकत्र करने की आवश्यकता है।

आपको स्वयं का प्रतिबिंब होना चाहिए, जैसे की रुचियों, योग्यता, क्षमताओं, व्यक्तिगत गुणों और वांछित जीवन शैली सहित स्वयं की समझ विकसित करना। इस तरह की सटीकता एक प्रारंभिक शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण है जो एक संभावित कैरियर के लिए एक मजबूत नींव का आधार है।

अक्सर मार्गदर्शन के अभाव के कारण करियर का गलत विकल्प हताशा और तनाव संबंधी समस्याओं के कारण होता है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ लीना पुंडीर, संयोजक, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने सबका आभार व्यक्त किया ।


 

About The Author