राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर का आयोजन कल दिनांक 19 .02. 2024 को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक एकदिवसीय सामान्य शिविर प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 

Img 20240220 Wa0002

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर एवं रा0से 0यो0 वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक एवं कूड़े का निस्तारण किया गया।

तत्पश्चात संगोष्ठी में प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें और माई भारत पोर्टल पर सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा लें।

अंत में प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवियों को मतदाता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 अर्चना धप वाल, डॉ सृजना, शौकीन, टीकाराम, दिनेश एवं स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author