नानक सागर कटी पलिुलिया कीड़ा मैदान में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता उधम सिहं नगर का
प्रथम वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ बाबा दर्शनर्श सिहं प्रतिनिधि जत्थेदार बाबा तरसेम सिहं जी डरेाकार सेवा
प्रमखु नानकमत्ता के द्वारा किया गया।

दो दिवसीय वार्षिकी क्रीड़ा समारोह के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि बाबा दर्शन सिहं जी, विशिष्ट अतिथि श्री सरदार चरणजीत
सि हं जी,वि शि ष्ट अतिथि डॉ मनिदंर सिहं गुलाठी जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर
800 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात 100 मीटर दौड़ छात्र-छात्रा, 200 मीटर दौड़ छात्र छात्र, 400 मीटर दौड़ छात्र-छात्रा, भाला प्रक्षेपण छात्र-छात्रा, गोला प्रक्षेप छात्र-छात्रा, चक्का प्रक्षेपण छात्र-छात्रा,लंबी कूद छात्र-छात्राओं एवं रिले रेस 400 मीटर छात्र छात्रा का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया उद्घाटन समारोह में डॉ मनी नदंन सिहं गुलाठी जी ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य प्रोफेसर दर्गाु र्गापाल द्वारा छात्र-छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करनेके लिए प्रेरित किया कीड़ा प्रभारी डॉ ललित सिहं बिष्ट ने आज सपंन्न होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला।

उद्घाटन कार्यक्म का संचालन हिंदी  विभाग के अध्यक्ष डॉ ममता के द्वारा किया गया। वार्षिकी खेल प्रतियोगिता के दौरान कोच श्री संदीप  कुशवाहा, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री दीपक कुमार ने प्रति योगिताओं को सपंन्न कराया।

800 मीटर दौड़ मेंछात्र वर्ग मेंगरुमेल सिहं , वसदुेव भट्ट, शभुम सिहं छात्रा वर्ग में राधा गिरी, प्रीति कुमारी ज्योति कुमारी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ मेंछात्र रोहन सिहं, हिमांशु भट्ट, पीयषू छात्रा सीमा राणा, महिमा राणा, सुनीता जोशी ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय  स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ छात्र छात्रा वर्ग में400 मीटर दौड़ में वसदुेव गरुमेल सिहं रंजीत सिहं छात्रा वर्ग में राधा गिरी तुलसी गौतम, ज्योति कुमारी ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय  स्थान प्राप्त किया| इसके साथ भाला प्रक्षेपण गोला, लबी कूद, रिले रेस आदि गेम्स महाविद्यालय में किए गए।

प्रोफेसर राकेश कुमार, प्रोफेसर विद्या शंकर शर्मा , मत्युजंय शर्मा , डॉ राकेश कुमार, ललित सिहं बिष्ट, डॉ स्वाति टम्टा डॉ स्वाति पतं लोहनी, डॉ ममता, डॉ दीप्ति कारकी, डॉ प्रियंका  विश्वकर्मा आदि अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने जमन सिहं बिष्ट, श्री गंगा  राम, श्री राम जगदीश, श्री संतोष चद्रं , श्री सुनील  प्रकाश आदि ने अपना प्रतियोगिता सपंन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया।