महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर में जी 20 आत्मनिर्भर भारत के तहत गृह विज्ञान प्रभारी डॉ0 कंचन जोशी के निर्देशन में दिनांक 10 अप्रैल, 2023 से 12 अप्रैल, 2023 तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉ0 नविता अग्रवाल (पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड) द्वारा छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए ”आर्ट एवं क्र्राफ्ट“ के अन्तर्गत टाई एण्ड डाई, पॅट मेकिंग, बॉटल आर्ट, ब्लाक एवं स्टेंसिल वर्क आदि विभिन्न रोजगार परक कौशल तकनीकियों का प्रशिक्षण दिया गया तथा पीडिलाईट कम्पनी द्वारा छात्र-छात्राओ को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।

कार्यशाला में छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य प्रो0 अजंला दुर्गापाल द्वारा विशेषज्ञ के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 विद्याशंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युंजय शर्मा, श्रीमती चम्पा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 स्वाति पन्त लोहनी, श्री राकेश कुमार, डॉ0 दीप्ती कार्की, डॉ0 ममता आर्या, डॉ0 प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ0 स्वाति टम्टा, डॉ0 दर्शन सिंह मेहता, श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री गंगा गिरी, श्री रामजगदीश, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाश एवं श्री सन्तोष चन्द उपस्थित रहे।