कल दिनांक 28-02-2024 को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो० अंजला दुर्गापाल के मार्गनिर्देशन में विज्ञान संकाय के प्रो० मृत्युंजय शर्मा (भौतिक विज्ञान) एवं डॉ० ललित सिंह बिष्ट (रसायन विज्ञान) द्वारा संयुक्त रुप से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके लिए सर्वप्रथम स्क्रीनिंग परीक्षा करायी गयी जिसमें 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र-छात्राओं को टीम ‘ए’, टीम ‘बी’, टीम ‘सी’ के अन्तर्गत तीन-तीन की टोली बनाई गयी, जिनके बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० मीनाक्षी द्वारा किया गया। प्रो० मृत्युंजय शर्मा (भौतिक विज्ञान) के द्वारा भारत रत्न एवं नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए ‘डॉ सी० वी० रमन’ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा अपना प्रभावशाली वक्तव्य रखते हुए ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ को मनाने के उद्देश्य को समझाया।
साथ ही ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस’ संस्थान में ‘सी० वी० रमन’ द्वारा किए गये अनुसंधानों के विषय में अवगत कराया। डॉ० ललित बिष्ट (रसायन विज्ञान) द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र- छात्राओं के समक्ष प्रश्नावली प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ० कंचन जोशी, डॉ० प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ० दर्शन सिंह मेहता रहे।
प्रतियोगिता में टीम ‘सी’ (प्रभात राना, प्रिया राना, हर्षित जोशी) को प्रथम स्थान, टीम ‘बी’ (हिमांशु राना, मनप्रीत, आस्था राना) को द्वितीय एवं टीम ‘ए’ (मनप्रीत कौर, नन्दनी रस्तोगी, परमजीत कौर) को तृतीय स्थान मिला।
प्राचार्य प्रो० अंजला दुर्गापाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं छात्र-छात्राओं को ऐसे बौद्धिक विकास से संबंधित कार्यकमों में भागीदारी करने को कहा।
इस अवसर पर प्रो० राकेश कुमार, प्रो० विद्याशंकर शर्मा,, डॉ चम्पा टम्टा, डॉ मोनिका बिष्ट, डॉ स्वाति पन्त लोहनी, डॉ० दीप्ति कार्की, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० भावना जोशी, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में, श्री गंगा गिरी, श्री राम जगदीश सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाश आदि उपस्थित रहे।