January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में आगामी 20 एवं 21 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय बूटकैंप का होगा आयोजन

Img 20241116 Wa0093

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दिनांक 20 एवं 21 नवंबर 2024 को देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूटकैम्प का आयोजन किया जा रहा है

देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDI) अहमदाबाद के सहयोग से पूरे राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू किया गया है।

देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) के छात्रों को दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप के माध्यम से बड़े पैमाने पर जागरूक किया जा रहा है।

बूटकैंप कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमशीलता कौशल, स्वरोजगार के अवसरों, सरकारी योजनाओं, नए उद्यमों के लिए सहायता और एक नया उद्यम शुरू करने के लिए आवश्यक कानूनी और प्रबंधकीय संसाधनों के बारे में जागरूक करना है।

वहीं छात्रों को एक व्यावसायिक विचार की पहचान करने और उसे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त स्थानीय युवा भी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है एवं स्थानीय उद्यमी इस बूटकैम्प में प्रतिभाग कर सकते हैं ।

इस दो दिवसीय बूट कैंप के दौरान एक सफल उद्यमी बनने हेतु आवश्यक उपरोक्त समस्त विषयों पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के विषय-विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जायेंगी ।

बूटकैंप में प्रतिभाग करने हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है । स्थानीय जनमानस से अपेक्षित है कि अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करें जिससे कि आप इस दो दिवसीय बूटकैंप से लाभान्वित हो सकें ।

बूट कैंप में प्रतिभाग करने हेतु गूगल फॉर्म का लिंक: https://tinyurl.com/Bootcamp-2024-25

 



About The Author