आज दिनांक 29 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मंजू कोगियाल की अध्यक्षता में किया गया।

प्राचार्य महोदया द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से किस प्रकार छात्र-छात्राएं भविष्य में लाभान्वित होंगे और इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने भविष्य में रोजगार को स्थापित करेंगे इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए रोजगार परक शिक्षा को प्राप्त करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में समन्वयक श्री चंदन कुमार द्वारा सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं का संक्षिप्त परिचय लिया गया।

इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हरीश कुमार बी०ए० 4 सेमेस्टर तथा आशिका बी०ए० 6 सेमेस्टर को कक्षा प्रतिनिधि बनाया।

तत्पश्चात विस्तार से देवभूमि उद्यमिता योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और कैसे वह इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं और कौशलों को संवर्धित कर सकेंगे इसके लिए उन्हें उत्साहित एवं प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेशमा बिष्ट , श्री भुवन चंद डिमरी, श्री दिनेश सिंह पंवार , श्री सुशील चंद्र, श्री मोहनलाल एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author