राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में कल दिनांक 15-03-2023 को नंदी फाउंडेशन के तत्वाधान में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के अंतर्गत बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं को *डिजिटल लिट्रेसी ट्रेनिंग प्रोग्राम* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। जिसे दिनांक 15 मार्च 2023 से दिनांक 17 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्रीमती रेनू शर्मा द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम दिवस पर छात्राओं को लाइफ स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल, ग्रुप डिस्कशन और एम 0एस0 वर्ड डिजिटल के बारे में अनेक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने आधुनिक युग में कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट , स्मार्ट मोबाईल की पर्याप्त जानकारी हेतु छात्राओं को सुझाव दिया गया। जिससे कि वह डिजिटल भारत में अपना योगदान दे सकें।
संदीप कुमार ने छात्राओं को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, डिजिटल इंडिया, भारत नेट परियोजना, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान, इंटरनेट साथी प्रोग्राम आदि के बारे में जानकारी साझा की ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री भुवन चंद्र डिमरी के साथ- साथ छात्राओं में आरती, राजेश्वरी, संतोषी बिष्ट, सलोनी बिष्ट, प्रिया रावत, रेशम , अंचल , शीतल, ऋषिका, दीपिका, निकिता, किरन, रितिका, निशा आदि छात्राएं उपस्थित रहीं ।