October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय नैनबाग टिहरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

Img 20240126 Wa0022

आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दिवस पर महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए तिरंगा फहराया और महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की।

तत्पश्चात समारोहक और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मंजू कोगियाल द्वारा निदेशक महोदय का संदेश वाचन किया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं सभागार में उपस्थित हुए, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण इत्यादि की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही डॉ मंजू कोगियाल के द्वारा विद्यार्थियों को पी पी टी के माध्यम से संविधान निर्माण यात्रा पर प्रकाश डाला गया।

डॉ परमानंद चौहान ने इस अवसर पर छात्रों को अपने जीवन में शिक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रीश कुमार ने कहा की समानता और सद्भाव के द्वारा ही हम सच्चे अर्थों में स्वतंत्र हो सकेंगे।

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र ने भारतीय स्वतंत्रता और संविधान के इतिहास पर सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समारोहक डॉ. मंजू कोगियाल को बधाई देते हुए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने और और निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए अपने ओजस्वी संबोधन से सभी का मार्गदर्शन किया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author