राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को नैक प्रक्रिया हेतु समस्त हितधारकों के साथ इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने आइक्यूएसी सदस्यों एवं अन्य सभी उपस्थित सदस्यों और छात्र छात्राओं का तथा पूर्व छात्र छात्राओं का स्वागत किया।

बैठक में आईक्यूएसी समन्वयक परमानंद चौहान ने नैक के पूरे प्रक्रिया से संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि महाविद्यालय द्वारा वर्ष 2023 में आईआईक्यूए फॉर्म जमा कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा नैक द्वारा निर्धारित सात क्वालिटी बिंदुओं पर प्रस्तुति दी गयी। क्योरिकुलर एवं टीचिंग, लर्निंग व इवैल्यूएशन पर श्री संदीप कुमार ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की ।

डॉ मधुबाला जुवांठा द्वारा रिसर्च, इनोवेशन व एक्सटेंशन तथा इंफ्रास्ट्रक्चर वह लर्निंग रिसोर्स पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत पांचवें व छठे बिंदु, स्टूडेंट्स सपोर्ट व प्रोग्रेशन तथा विज़न, लीडरशिप व मैनेजमेंट पर डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात अंतिम सातवें बिंदु इंस्टीट्यूशनल वैल्यूस व डिस्टींक्टिवनेस पर समिति के सदस्य प्राध्यापक श्री चतर सिंह ने महाविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। बैठक में महाविद्यालय द्वारा छात्र हित में वैल्यू ऐडेड कोर्स, इंटर्नशिप, इनकुबेशन सेल, इंटरनेट, प्लेसमेंट एक्टिविटी, मेंटरशिप इत्यादि को लागू करने का निर्णय लिया गया।

अन्य सम्मानित सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं से बीच-बीच में विस्तृत चर्चा की गई और नैक कराने में होने वाली सहभागिता का विशेष रुप से संज्ञान लिया गया।

इस अवसर पर डॉ ब्रीश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ,श्री कुंदन सिंह पंवार (कृषि पंडित )सदस्य आइ क्यू ए सी तथा श्री अर्जुन सिंह अध्यक्ष अभिभावक संघ और श्री वीरेंद्र रमोला स्थानीय व्यापारी सदस्य आइक्यूएसी तथा श्रीमती रेशमा बिष्ट , श्री विनोद कुमार, श्री भुवन चंद डिमरी ,श्री दिनेश सिंह पंवार, श्री सुशील चंद्र कुकरेती, श्री अनिल सिंह नेगी एवं श्री मोहनलाल तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष तथा पुरातन संघ के सदस्य एवं वर्तमान छात्र-छात्राओ ने अपनी सहभागिता की।