दिनांक 09 सितंबर 2024 तक राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में नंदी फाउंडेशन के तत्वाधान में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के अंतर्गत बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर की छात्राओं हेतु इम्पलाईबिलिटी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने बताया कि छात्राओं हेतु यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दिनांक 09 सितंबर से दिनांक 14 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षक अमन कुमार द्वारा छात्राओं को लाईफ स्किल, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल और इंटरव्यू स्किल के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की जाएगी।
जिससे छात्राएं इन स्किल्स को सीखने के पश्चात रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त होकर देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि हेतु (GDP) सकल घरेलू उत्पाद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।
कार्यक्रम संयोजक श्री संदीप कुमार ने छात्रों को इस प्रशिक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मंजू कोगियाल, डॉ दिनेश चंद्र ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।