राजकीय महाविद्यालय में नैनबाग के हिंदी और इतिहास विभाग के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा मिशन के तहत आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मंजू कोगियाल और इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने न केवल महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की बल्कि महाविद्यालय के बाहर भी स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर डॉक्टर मंजू कोगियाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इसलिए अपने आसपास साफ सफाई रखनी आवश्यक है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन दिया और कहा कि हम तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखेंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।