राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 29 जुलाई 2024 को भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत ‘एंट्री ड्रग्स कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम सी•एम•ओ• कार्यालय, पौड़ी की साझेदारी में संपन्न हु। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सेवन से जुड़े नुकसान के बारे में बताया गया और साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलाई ग। इसमें छात्र-छात्राओं ने ‘से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स’ के तहत ई- शपथ भी ली।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए ओरल हाइजीन हेल्थ चेकअप के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गगया|कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने की उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्हें केवल ज्ञान की लत होनी चाहिए ना की नशे की। उन्हें चाहिए कि वह बेहतर भविष्य बनाने के लिए केवल और केवल ज्ञान प्राप्त करने के लिए मेहनत करे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में एंट्री ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ.तनुजा रावत द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सी.एम.ओ.कार्यालय की ओर से जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती स्वाति गोसाई,श्री आशीष रावत उपस्थित रहे| जिन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में डेंटल सर्जन डॉ.शशांक उनियाल तथा उनकी सहकारी श्रीमती राखी उपस्थित रहे| उन्होंने ओरल हेल्थ हाइजीन संबंधी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
महाविद्यालय में इस मौके पर डॉ.रजनी बाला, डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.सौरभ सिंह, डॉ.जयप्रकाश पवांर, डॉ सरिता आदि प्राध्यापक गण मौजूद रहे एवं कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित