आज दिनांक 18 फरवरी 2025 राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना पाबौ ईकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ध्यान विषय पर एक बौद्धिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का संचालन किया तथा उनके द्वारा छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ध्यान के विभिन्न आयामों एवं संस्कृत भाषा के श्लोकों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मुकेश शाह ने लक्ष्य प्राप्ति में ध्यान की महत्वा एवं जीवन में सफलता हेतु एकाग्रता विषय पर अपने विचार रखे तथा साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर साथ दिन का एवं माई भारत पोर्टल के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 गणेश चंद ने ध्यान और योग के बारे में छात्रों को लाभप्रद जानकारी प्रदान करते हुए जीवन के लक्ष्य को ससमय निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा द्वारा ध्यान केंद्रित करने हेतु छात्र जीवन के मूलभूत सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुये आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सहपाठयक्रम विषय पर भी छात्रों का ध्यान केंद्रित किया।
कार्यक्रम के दूसरे पाली में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 तनुजा रावत, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 सरिता, डॉ0 धनेंद्र सिंह, कर्मचारीगण और 42 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।