आज दिनांक 8 मार्च को राजकीय महाविद्यालय पाबौ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक भाषण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के नोडल डॉ मुकेश शाह के द्वारा किया गया इसमें उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों एवं लैंगिक समानता पर अपने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक को अपनी जिम्मेदारिया का निर्वहन नियमित रूप से करना चाहिए तथा तथा एक सशक्त देश के निर्माण में अग्रणीय भूमिका निभानी चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी शिवानी,कुमारी साक्षी, कुमारी स्नेहा,कुमारी सृष्टि ने अपने विचार व्यक्त किये तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शर्मा द्वारा छात्रों को यह अवगत कराया गया की महिलाओं की सशक्तिकरण एवं उनकी आर्थिक मजबूती के लिए महिलाओं को प्रयासरत रहना चाहिए तथा समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० गणेश चंद्र ,डॉ० तनुजा रावत, डॉ० सौरभ सिंह, डॉ० सरिता, डॉ०धर्मेंद्र सिंह, डॉ० धनेंद्र कुमार पंवार एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।