उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 28 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ ,पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ० गणेश चंद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ० रजनी बाला , मुख्य अतिथि डॉ० रजनी रावत ब्लॉक प्रमुख , विकास खंड पाबौ , डॉ० सर्वेंद्र रावत मुख्य वक्ता प्रोजेक्ट ऑफिसर EDII अहमदाबाद एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि डॉ० रजनी रावत ने उद्यमिता के लिए छात्रों मे आत्म अभिप्रेरण एवं आत्म ऊर्जा की बात कही साथ ही छात्रों में सृजनशील बनने के लिए अभिप्रेरित किया तथा छात्रों को बताया कि जीवन में कोई स्टार्टअप को लगन एवं मेहनत से करना चाहिए तभी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते है ।मुख्य अतिथि द्वारा समस्त छात्रों को उद्यमिता को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ० सर्वेंद्र रावत ने छात्रों में उद्यमिता के लिए इनोवेशन एवं न्यू idea पर फोकस किया एवं उद्यमिता के प्रति गहन समझ विकसित की । साथ ही छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है और हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, इस विषय पर अपने विचार साझा किये और उन्हें उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० रजनी बाला ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में सीमित रोजगार को देखते हुए हमे स्वरोजगार की तरफ रुख अपनाना पड़ेगा। उन्होंने उदाहरणो से छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे ईमानदारी से और अपनी क्षमतानुसार उद्यमिता को अपनाना चाहिए जिससे हम दूसरो को भी रोजगार दे सके।
महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद ने छात्र छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि रोजगार की संभावनाएं स्वरोजगार से ही पैदा होगी उन्होंने यह भी बताया कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी भविष्य में अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं।
महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ० सौरभ सिंह ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय प्राध्यापक से डॉ० सुनीता चौहान , श्री दीपक कुमार , डॉ० सरिता , कार्यालय अध्यक्ष श्री महेश सिंह , विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनिया देवी एवं अनुराधा आदि ने विशेष सहयोग दिया।