November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पावकी देवी में 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में उत्तराखंड राज्य के 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती 2025) के उपलक्ष्य में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को एक स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति तथा राज्य की संस्कृति एवं गौरवशाली परंपरा के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. छाया चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. संगीता बहुगुणा के कुशल निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और सृजनशीलता के साथ भाग लिया तथा अपने स्केचों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, इतिहास और विकास यात्रा को अभिव्यक्त किया।

निर्णायक मंडल में डॉ. तनु रस्तोगी बाली, डॉ. रेखा सिंह और डॉ. गुंजन जैन सम्मिलित रहीं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए विजेताओं की घोषणा की।

प्रतियोगिता में कुमारी निशा चौहान (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, कुमारी संजना चौहान ( बी० ए० प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी साक्षी ( बी० ए० पन्चम सेमेस्टर) एवं कुमारी पायल ( बी० ए० प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजन में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. छाया चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें राज्य की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं।
इस अवसर पर डा० ओमवीर, डा० संजय कुमार, श्री अंकित नयाल, श्री मुकेश रावत, श्रीमती पूनम, श्री विकास, श्री राजेंद्र सिंह, श्री निखिल तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author