दिनांक 02 अगस्त, 2024 को राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल के परिसर में बी०ए० प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विषय चयन हेतु ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवेश समिति प्रभारी डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति ने किया तथा प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को विषय चयन संबन्धी एवं महाविद्यालय में चल रही सरकारी योजनाओं के विषय में बताया तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर सभी विषय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषय से संबन्धित जानकारी साझा करते हुए विषय चयन हेतु मार्गदर्शित किया।
महाविद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी ने सभी पुस्तकालय संबन्धी जानकारी व दिशानिर्देश दिये।
इस कार्यकम में सभी प्राध्यापक डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, आशा आर्य एवं डॉ० देवानंद दुर्ग, सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारी श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्री मान सिंह, श्री किशन सिंह, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती कुसुम देवी एवं श्री राहुल कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना