Thursday, October 16, 2025

समाचार

महावि‌द्यालय पोखड़ा में कर्मिकों एवं विद्यार्थियों ने नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशे के विरूद्ध ली शपथ

Img 20240814 Wa0024

दिनांक 14 अगस्त, 2024 को राजकीय महावि‌द्यालय, पोखड़ा, पौडी गढ़वाल के परिसर में प्राचार्य महोदय के नेतृत्व में सभी कर्मिकों एवं विद्यार्थियों ने नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशे के विरूद्ध शपथ ली।

इस कार्यक्रम में हंस महाराज राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षक एवं वि‌द्यार्थियों ने भी प्रतिभाग करते हुए शपथ ग्रहण की। प्राचार्य महोदय ने सभी को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया एवं अपने परिवार व आस पास के लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने हेतु जागरूक करा।

कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग समिति प्रभारी श्रीमती राज ममता द्वारा किया गया। महाविद्यालय द्वारा रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को नशे के विरूद्ध जागरूक भी किया गया।

इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक श्रीमती राज ममता, डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, अशा आर्य, डॉ० देवानंद दुर्ग एवं नरेश लाल, सभी गैर-वैक्षणिक कर्मचारी श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्री मान सिंह, श्री विशन सिंह, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती कुसुम देवी एवं श्री राहुल कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author