Friday, October 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय पोखडा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए (नई शिक्षा नीति) चला रहा जागरूकता अभियान

Img 20240514 153207

राजकीय महाविद्यालय पोखडा में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं को प्रवेश में किसी प्रकार की समस्या न आये इसके लिए महाविद्यालय पोखडा ने स्टाफ का ग्रुप बनाकर क्षेत्र में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। नजदीकी इंटर मीडिएट कालेजो में काउंसिलिग और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रवेश की जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

प्राचार्य प्रो० विद्या राय ने बताया कि कालेज में विद्यार्थीयों की संख्या को बढाने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है जिसके लिए महाविद्यालय परिवार की और से अनेक प्रयास किये जा रहे है।

About The Author