डीपी उनियाल:  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) मे अभिभावक शिक्षक संघ के गठन हेतु अभिभावको की बैठक आहूत की गई थी जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था ।

अभिभावक शिक्षक संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव (प्राचार्य द्वारा नामित), सह सचिव , कोषाध्यक्ष पदो पर निर्विरोध चयन हुआ।

प्राचार्य डॉ0 शशि वाला वर्मा ने महाविद्यालय आये सभी अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया। सभी बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने अध्यक्ष पद के लिए श्री ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण जिनके प्रस्तावक दिनेश बिजल्वाण, अनुमोदन श्री कुशाल सिह चौहान ने किया, उपाध्यक्ष श्री जोत सिह असवाल , कोषाध्यक्ष श्री दिनेश बिजल्वाण, सचिव श्रीमती सरिता देवी, सह सचिव श्रीमती किरन बिजल्वाण को अभिभावकों की ओर से बनाया गया।

नव नियुक्त अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी के स्वागत सभा में मंच संचालन डॉ0 वंदना सेमवाल ने किया और नव नियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों का महाविद्यालय की प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक मे महाविद्यालय के पूर्व व वर्तमान मे नियुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष ने महाविद्यालय के विकास में महाविद्यालय के सभी प्राचार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्माचारियों की जोर दार प्रशंसा करते हुए कहा है कि कमियां हमारी ओर से है जो हम अभी तक महाविद्यालय को अपना भूमि भवन नहीं दिला पाए है ।

उन्होंने आवाह्न करते हुए सभी क्षेत्रीय जनमानस और प्रतिनिधियों से मिलजुल कर सहयोग की अपेक्षा की है उन्होंने विस्वास दिलाते हुए कहा है कि भूमि भवन के कार्यो को इस सत्र में पूरा करने की हर संभव प्रयास करेगे और महाविद्यालय को अपनी भूमि दिलाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।

इस अवसर पर श्रीमती सरिता देवी, डॉ0 गणेश भागवत, डॉ0 मुकेश सेमवाल,रचना राणा, रेखा नेगी, अंकित, मुकेश, अमिता, नरेन्द्र बिजल्वाण, नरेश, सुनीता, मूर्ति, राजेन्द्र, बिजेंद्र रावत, कुशाल सिह, दोलत सिह, दीवान सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।