- एन. एस. एस. मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
नवल टाइम्स न्यूज़, 28 फरवरी 2023 : राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी के संरक्षण में Eat Right India movement पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
महाविद्यालय में Eat Right India movement एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला के अंतर्गत टिहरी जनपद के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालय, प्रबंधन विद्यालय, विद्या मंदिर, तथा विभिन्न महाविद्यालयों के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवक तथा एन एस एस के छात्र/ छात्राये स्वस्थ भोजन बहेतर जीवन विषय पर जागरूकता एवं उपयोगिता पर विचार विमर्श करने हेतु एकत्रित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूति शाह द्वारा किया गया| कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा माता सरस्वती वंदना गयी गयी I
जिसके पश्चात आये विशिष्ट अथिति एन.एस.एस. टिहरी जनपद के जिला समन्वयक श्री डी.एस. तनवर जी, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के डॉ. गुनसोला जी ने एवं टिहरी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारीयों द्वारा उक्त विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे गये I
रा० महाविद्यालय के डॉ संजीव भट्ट ने आयुर्वेद के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला I राजकीय इंटर कॉलेज पौखाल से आये स्वयंसेवकों द्वारा संस्कृति प्रस्तुति भी दी गयी।
कार्यक्रम के अंत में एन. एस. एस.कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विभिन्न एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों को राजकीय महाविद्यालय पौखाल के प्राचार्य जी एवं जिला समन्वयक श्री देवेन्द्र तनवर के द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये I
श्री तनवर जी ने कहा कि कार्यक्रम देहरादून में जनवरी माह में होना था किंतु कुछ कारणवश यह नही हो पाया। निदेशक एन एस एस भारत सरकार और राज्य एन एस एस अधिकारी के आदेश एवं निर्दश पर आज इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार 14 कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों को दिए जा रहे हैं।
प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि डॉ संदीप कुमार जी ने जिस प्रकार पूरे राज्य मे महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं ऐसे ही हम समस्त महाविद्यालय परिवार कों इस महाविद्यालय का नाम रोशन करना है।
प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य मे कहा की हमे अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना है। इसके लिये फिट रहना बहुत जरूरी है। अतः सभी को फिट रहने के लिए रोज सुबह योगाभ्यास करना चाहिए, सात्विक भोजन करना चाहिए, बुरे व्यसनों से दूर रहना हैं। फिट रहने के लिए अपने आस पास के लोगो को जागरूक करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार कुछ समय से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में सम्बद्ध चल रहें हैं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू नेगी जी ने भी डॉ. संदीप कुमार को एन. एस. एस. राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त की।
समाजशास्त्र विभाग में कार्यरत डॉ. मणिकांत शाह, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. सोबन सिंह द्वारा भी डॉ. संदीप को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हमारे विभाग के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. टिहरी जनपद के जिला समन्वयक श्री डी.एस. तनवर जी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के डॉ. गुनसोला जी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल.गुप्ता, कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्री अनिल सिंह, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय से आये एन.एस.एस.के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के कई छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।