October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में “हरेला दिवस” के अन्तर्गत क्षेत्रिय जनता के साथ किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Img 20240716 Wa0011

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में “हरेला दिवस” के उपलक्ष्य मे क्षेत्रिय जनता के साथ किया गया वृक्षारोपण का कार्य।

महाविद्यालय में आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिँह जी के मार्गदर्शन में “हरेला दिवस ” के अंतर्गत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री हिम्मत सिंह रावत जी के साथ परिसर में फलदार लीची का 01 पौधा, नीम्बू के 04 पौधों, मोर पँखी के 05 पौधे, मालटा के 09 पौधों, देवदार के 04 पौधों सहित कुल 23 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय जनता के योगदान से फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया जिसमे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग द्वारा सहयोग किया गया।

प्राचार्य जी ने कार्यक्रम में कहा कि यह महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखना यहाँ के ग्रामीणों का कर्तव्य हैं जिसमे यहाँ की जनता का सदैव सहयोग प्राप्त होता रहता हैं।

प्राचार्य जी ने अवगत कराया कि 04 वर्ष पूर्व महाविद्यालय में एक भी पौधा नहीं था परन्तु आज हम सभी के प्रयासों से महाविद्यालय में 750 से अधिक पेड़ पौधे जीवित हैं, जिसका पूरा श्रेय महाविद्यालय में कर्मठ प्राध्यापकों , मेहनती कर्मचारियों एवं सहयोगी ग्रामीणों को जाता हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री हिम्मत सिंह रावत जी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बी. आर. भद्री, डॉ.अनुरोध प्रभाकर, के साथ साथ कर्मचारीगण श्री रोशन, श्री उत्तमसिंह रावत के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी सम्मलित रहे।

About The Author