October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल, टिहरी में नवीन प्रवेशर्थियों हेतु हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240801 185210

राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 01 अगस्त 2024 को शिक्षण सत्र 2024 – 25 के अंतर्गत बी. ए. प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर तथा पंचम सेमेस्टर के नवीन – छात्र छात्राओं हेतु अभिविन्यास/ओरिएंटेशन व दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l सर्वप्रथम प्राचार्य जी ने महाविद्यालय में नए प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राओं का स्वागत किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के डॉ. बी. आर. भद्री जी ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में अध्ययन के कुछ नियमों एवं अनुशासन बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा महाविद्यालय मे उपलब्ध विभिन्न संसाधनों के बारे मे अवगत करवाया।

जिसके पश्चात डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा छात्र छात्राओं को उनके द्वारा चयनित मेजर कोर विषयों से अवगत कराया साथ ही क्रेडिट , CGPA, SGPA, क्रेडिट पॉइंट्स, मार्क्स, प्रोजेक्ट, शोध कार्य, समर्थ पोर्टल, मेजर एलेक्टिव,माइनर एलेक्टिव, सहपाठ्य, व कौशल विकास के विषय चयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयीं।

साथ ही डॉ प्रभाकर ने बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को अवगत करवाया कि सभी छात्र छात्राओं की ABC id बनाई जानी अनिवार्य है, अतः सभी छात्र छात्राएं अनिवार्य रूप से अपनी अपनी ABC id अवश्य बनवा लेंं।

जिसके पश्चात समस्त छात्र छात्राओं की समस्याओं एवं संकोच को दूर करने का प्रयास भी किया गया I कार्यक्रम मे अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शाह मैडम ने अभिविन्यास/ओरिएंटेशन व दीक्षारम्भ कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं को एन. एस. एस, रोवर रेंजर्स, विभिन्न छात्रवृति, महाविद्यालय मे चलाये जा रहे कंप्यूटर कोर्स व स्पोकन इंग्लिश की कक्षाओं एवं पुस्तकालय आदि के विषय मे अवगत करवाया,अंत में अन्य सभी प्राध्यापकों द्वारा भी अपने अपने विषय के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने अपने वक़्तब्य में छात्रों को सम्बोधित करते हुये आज के अभिविन्यास/ओरिएंटेशन व दीक्षारम्भ कार्यक्रम के महत्व, उद्देश्य, एवं कार्ययोजना किस प्रकार छात्राओं में गुणवत्ता, कौशल,सर्वांगीण विकास एवं रचनात्मक शैली आदि का विकास संभव हो सकता है, से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ. बी.आर. भदरी, डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. श्याम कुमार,डॉ. के. एल. गुप्ता, के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर,तृतीय सेमेस्टर तथा पंचम सेमेस्टर के नवीन प्रवेशार्थी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author