कल दिनांक 13/08/2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के असंख्य देशभक्तों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया। ऐसे देशभक्तों के प्रति प्रत्येक भारतीय को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ देशभक्ति से ओतप्रोत अभियान है अतः प्रत्येक घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूति शाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात तिरंगा शपथ ग्रहण कराई गई। तिरंगा शपथ ग्रहण कराने के बाद ऑनलाइन माध्यम से हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।
महाविद्यालय छात्र छात्राओं, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य महोदय द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली के माध्यम से एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने लोगों को अभियान के विषय में जागरूक करते हुए आगामी 15 अगस्त को कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण यथा डॉ. ए.एन. सिंह, डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. के. एल. गुप्ता व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।