आज दिनांक 22 मार्च 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के सभागार मे विश्व जल दिवस के अवसर पर “सतत भूजल प्रबंधन” एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम/सेमिनार का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण एवं केंद्रीय भूजल बोर्ड उत्तरांचल मंडल देहरादून, की ओर से भूगोल विभाग- एच.एन.बी.गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

कार्यक्रम के प्रथम चरण मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम/सेमिनार मे उपस्थित सभी मुख्य अतिथि जी , विशिष्ट अथितियों एवं प्राचार्य जी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जिसके पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा आये हुए सभी अथितियों का स्वागत मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति एवं वक्ता प्रोफेसर मोहन सिंह पंवार जी, भूगोल विभाग- एच.एन.बी.गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा कार्यक्रम मे बारे मे सबको जानकारी प्रदान की तथा इस आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण व सेमिनार की भूमिका से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।

जिसके पश्चात कार्यक्रम के तकनिकी सत्र व द्वितीय चरण आरंभ किया गया जिसमे सर्वप्रथम केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड उत्तरांचल क्षेत्र के वैज्ञानिक डॉक्टर विकास तोमर जी ने उत्तराखण्ड मे भूमिगत जल की स्थिति, स्वच्छ पेयजल का स्तर वर्षा जल चक्र का क्रम और भूमिगत जल के संरक्षण की आवश्यकता पर पीपीटी के माध्यम से अपने विचार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, एच.एन.बी.गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से आये शोध छात्रों, आस पास के ग्रामीणों, एवं सेमिनार मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों के सम्मुख रखे।

जिसके पश्चात केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड उत्तरांचल क्षेत्र के निदेशक श्री प्रशांत राय जी ने भी पीपीटी के माध्यम से अपने भूमिगत जल संरक्षण हेतु केंद्रीय बोर्ड द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से सभी कों अवगत कराया ।

अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने प्रोफेसर मोहन सिंह पंवार जी,श्री प्रशांत राय. जी,वैज्ञानिक डॉक्टर विकास तोमर,वैज्ञानिक डॉक्टर अहमद,डॉ चंद्र बल्लभ सेमवाल, राजकीय महाविद्यालय भोपाल के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु कैंतुरा, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह रावत, एलुमनाई अध्यक्ष श्री राकेश भट्ट, एलुमनाई उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार,ग्राम प्रधान मौलनो श्रीमती की रामी देवी, उप प्रधान श्री हिकमत सिंह रावत, सम्मानित क्षेत्र प्रतिनिधि श्री गंभीर सिंह भंडारी,,राज्यस्तर पर सम्मानित श्रीमती मीना देवी तथा श्री वीरेंद्र नेगी, डीकेडी एनजीओ के नोडल ऑफिसर श्री आसाराम मंगाई.मंच का संचालन कर रहे श्री गौरव,एच.एन.बी.गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से आये शोध छात्रों, महाविद्यालय के छात्रों तथा सेमिनार मे उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन एवं कार्यक्रम करवाये जाने का वचन दिया ताकि ग्राउंड वाटर व अन्य के प्रति समाज के नागरिक जागरूक हो सके, तथा इस सेमिनार कों सफल बनाने मे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों कों बधाई दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. अनुरोध प्रभाकर, व डॉ. के. एल.गुप्ता, रिसर्च स्कोलर श्री गौरव व रावत के अतिरिक्त कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, सहित महाविद्यालय के कई छात्र/छात्राएं, सम्मानित क्षेत्र प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।