January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल ने किया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

इन्दर सिंह राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी के निर्देशन में एवं समस्त शिक्षकों तथा समस्त कार्यालय कर्मचारी गणों द्वारा किया गया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान।

जिसमें सर्वप्रथम आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह जी ने कहा कि पेड़ पौधे लगाना जीवन में बहुत जरूरी है क्योंकि वह हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। वह हमें फल फूल लकड़ी और औषधि प्रदान करते हैं इसके अलावा पेड़ पौधे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं हवा को साफ करते हैं और जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसलिए पेड़ पौधे लगाए और आसपास स्वच्छता रखें क्योंकि स्वच्छता से हम बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

प्राचार्य जी, समस्त शिक्षक- डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. अन्धरूति शाह, डॉ. बबीत बिहान, डॉ. अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद कुमार व डॉ झाबा कार्यालय कर्मचारी गणों में- श्री राजेंद्र राणा, श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम,श्री अनिल, श्री राजपाल गुसाई, श्री रोशन लाल व श्री गंभीर आदि ने साथ-साथ मिलकर महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया तथा महाविद्यालय के सड़क मार्ग के किनारे भी फूलों के पौधे लगाए साथ ही मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी किया।

डॉ. बी.आर. भद्री के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा न करने की शपथ ली गई एवं जानकारी भी प्रदान की गई।

About The Author