राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट पिथौरागढ मे देवभूमि उद्यमिता विकास योजना व उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान मे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्राचार्य डाँ० अतुल चंद की अध्यक्षता मे शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व प्रशिक्षक के रुप मे श्री राजेन्द्र पंत, श्री पंकज सिंह कार्की,श्री पप्पू पाण्डे मौजूद रहे। कार्यक्रम मे प्रथम दिवस मे पंजीकरण प्रक्रिया व उद्यमिता के संदर्भ मे जानकारी प्रदत्त की गयी।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता मे कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा संचालन के दायित्व का निर्वहन करते हुऐ उद्यमिता संबंधी जानकारी प्रदत्त की गयी।

मुख्य प्रशिक्षणकर्ता श्री पप्पू पाण्डे जी द्वारा उद्यमिता व वस्त्र उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदत्त की गयी तथा विभिन्न स्टार्ट अप योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदत्त की गयी।

द्वितीय सत्र मे भोजनावकाश के पश्चात् डाँ० संदीप कुमार के द्वारा स्थानीय उत्पादों की जानकारी प्रदत्त की गयी तथा स्थानीय रोजगार को इससे संबद्ध करने पर विशेष महत्व दिया।

कार्यक्रम मे डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा, डाँ० नवीन कुमार, डाँ० राहुल तिवारी, डाँ० विकेश सिंह, डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० सुधीर जोशी, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री वीरेन्द्र जंगपांगी, श्री कवीन्द्र जोशी, श्री मनोज, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी, श्री विकास मौजूद रहे।