देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट, पिथौरागढ मे फरवरी माह मे भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद व उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान मे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस संदर्भ मे देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ० चंद्रा नबियाल ने जानकारी प्रदत्त की कि देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा, पर्यटन, आयुर्वेद, स्थानीय उत्पादों, छात्र उद्यमिता, व्यवसाय, फंडिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, उद्यमिता विचार, स्टार्टअप, देवभूमि उद्यमिता योजना और इसके प्रभावीकरण पर उद्यमिता के क्षेत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

EDP कैंप के लिए व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राएँ एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के स्थानीय युवा उद्यमी उपरोक्त निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण – ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2024 है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों को उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, तथा बैक पासबुक की छायाप्रति, व पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य से महाविद्यालय मे लेकर उपस्थित होना होगा।

प्राचार्य द्वारा इस संदर्भ मे अवगत कराया गया है कि महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे 12- दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा।