January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट में योग दिवस के अवसर पर हुआ योगा सत्र का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे योगा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें योग की विभिन्न मुद्राओं को अपनाते हुए योग किया गया।

जिनमे कपालभाति, वज्रासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, वृक्षासन, ताड़ासन, आदि मुद्राओं में योग किया गया इसपर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कि गयी कि योग से किस तरह से शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं कैसे बीमारियों को दूर कर सकते हैं।

किस तरह से योग शरीर को बिना दवा के ठीक कर सकता है कैसे हम अपने शरीर को संतुलित कर सकते हैं कैसे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें आदि इन सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर अतुल चंद्र कहा कि योग हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल होना चाहिए पूरा विश्व हमारे देश के योग और आध्यात्म की ओर टक टकी लगे के देख रहा है हमें इसके लाभ को और विभिन्न पहलुओं विश्व से रूबरू कराना होगा डॉ नवीन कुमार ने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है हमें प्रतिदिन करना चाहिए।

डॉ चंद्रकांत तिवारी ने कहा कि योग प्राचीन विद्या है जिसे हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए ।

डाॅ भागवत जोशी ने कहा की करो योग रहो निरोग, श्री कविंद्र जोशी जी ने कहा कि योग से हम गंभीर बीमारियों में भी इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं श्री वीरेंद सिंह श्री मनोज कुमार श्री विकास सिंह डॉ पवन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया और सभी ने एक साथ कहा योग को हमें घर-घर तक पहुंचना है और बीमारियों को दूर भगाना है।

About The Author