आज राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में डॉ अतुल चंद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य, प्रो0 सुभाष चंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया डॉ अतुल चंद के द्वारा स्वयंसेवियों को उच्च शिक्षा निदेशक महोदय का संदेश वाचन कर प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन कुमार के द्वारा सभी स्वयंसेवियों को टीम बनाकर महाविद्यालय प्रांगण की स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथी ही स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय प्रांगण में लगाए गए फलदार पौधे एवं फूलों के क्यारियां के घास की सफाई एवं गुड़ाई की गई।
स्वयंसेवियों ने डॉ अतुल चंद एवं डॉ नवीन कुमार की अगुवाई में ग्राम नगतर में “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” के संदेश को संदेश के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करते हुए आम जनता के बीच राष्ट्र प्रेम के भाव को जागृत किया। एकदिवसीय शिविर के दोपहर बाद बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक सत्र आयोजित किया गया।
बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन कुमार ने स्वयंसेवियों को स्वतंत्रता के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में को जानकारी दी गई। डॉ अतुल चंद के द्वारा स्वयंसेवियों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और स्वयंसेवियों को प्रेरित किया गया कि जो स्वतंत्रता हमें प्राप्त हुई है, उसे भावी पीढ़ी को और मजबूत बनाकर रखना है, विदेशी ताकतों से भारत की रक्षा करना आने वाली पीढ़ी का भी दायित्व है।
स्वयंसेवी मनीष गोस्वामी के द्वारा भारत के स्वतंत्रता को हम और कैसे मजबूत बना सकते हैं, इस विषय पर अपना संदेश दिया गया।
स्वयंसेवी सुनील कुमार के द्वारा सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व पर जागृत किया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट के द्वारा स्वयंसेवियों को तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह कहा गया, हम भारत के युवा वर्ग अपने सर को कटा सकते हैं लेकिन राष्ट्रध्वज का अपमान किसी भी परिस्थिति में नहीं होने देंगे।
सांस्कृतिक सत्र, प्रभारी प्राचार्य महोदय, की अध्यक्षता में डॉ नवीन कुमार, कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा प्रारंभ किया गया। स्वयंसेवी सुनील कुमार एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र लोकेश भट्ट के द्वारा मंच संचालन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में प्रथम नृत्य कार्यक्रम स्वयंसेवी मनीष गोस्वामी के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे स्वयंसेवियों ने बहुत पसंद किया।
स्वयंसेवी रेखा बौनल , ट्विंकल वर्मा, मेधा बिष्ट, प्रिया आदि के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉ भागवत जोशी, डॉ सुनील कुमार आर्य, डॉ पवन सिंह, डॉ पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ पिंकी डाॅ संदीप कुमार डॉ कुलबीर सिंह राणा, श्री विकास सिंह, श्री मनोज कुमार, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती देवकी धामी, श्रीमती अनीता देवी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
कनखल के पंजनहेड़ी गोलीकांड़ के आरोपित ने थाने में किया आत्मसमर्पण
उत्तराखंड: चलती कार में युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर जताया दुःख