December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट मे उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष मैं आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष मैं आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा भट्ट और मनोज भट्ट जी के गरिमामई उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि का स्वागत डॉक्टर अतुल चंद् और सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉक्टर सुनीता जोशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कु प्रिया भंडारी और डॉ संदीप द्वारा किया गया इस अवसर पर रिया भंडारी और ट्विंकल द्वारा नशा मुक्ति पर एक लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर नशा मुक्ति हेतु संदेश दिया गया स्वागत गीत और सरस्वती वंदना कु ट्विंकल कु करिश्मा कु रिया, कु चंद्रा, कु प्रीति , द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई

कुमारी करिश्मा और भोजराज द्वारा कविता पाठ किया गया डॉ संदीप कुमार उत्तराखंड राज्य के बनने की संघर्षों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई डॉ नवीन कुमार द्वारा राज्य के नवनिर्माण में सहयोग देने की बात कही गई डॉक्टर अतुल चंद अपने अध्यक्षयी उद्बोधन में कहा की पहाड़ की जल ,जंगल ,जमीन, जवानी , और नदियों की रवानी का सदुपयोग करने की आवश्यकता है ।

यह भी कहा कि आज वर्तमान में उत्तराखंड के अब प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश तेज़ी से विकास कर रहा है प्रति व्यक्ति आय 17 से 18 गुना बढ़ चुकी है और इसमें और भी बढ़ोतरी की संभावना है आज उत्तराखंड की एक प्रमुख समस्या पलायन और घोस्ट विलेज पर चिंता जताते हुए कहा की रोजगार सृजन कर रिवर्स पलायन द्वारा इसे रोका जा सकता है।

मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा भट्ट ने कहा कि हम सबको आगे मिलकर आना होगा तभी प्रदेश का विकास हो सकेगा डॉ अतुल चंद एवं मुख्य अतिथि दीपा भट्ट और मनोज भट्ट के द्वारा पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ समस्त कार्यक्रमों की श्रृंखला में समस्त विजय प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राहुल तिवारी डॉक्टर पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ सुनीता जोशी डॉ संदीप कुमार डॉ पवन शाह डॉ संदीप रावत डॉक्टर कुलबीर सिंह राणा श्री वीरेंद्र सिंह श्री विकास सिंह श्री मनोज कुमार श्रीमती आशा श्रीमती देवकी श्रीमती अनीता कुमारी संतोषी छात्र संघ अध्यक्ष श्री लोकेश भट्ट सहित समस्त छात्र संघ के पदाधिकारीयो ने सहयोग प्रदान किया

About The Author