शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज एंटी ड्रग सेल एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मदन मेहरा ने कहा कि हमें स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति हम जितना जागरूक रहेंगे। एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को हम तभी साकार कर पाएंगे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित श्री हरेंद्र ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने स्वास्थ को परिभाषित करते हुए कहा कि जो स्व के भाव में सकारात्मक रूप से स्थित है, वही स्वस्थ है । उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन पूरे देश में आमजन को स्वस्थ एवं नशा मुक्त भारत बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

स्वास्थ के क्षेत्र में यह एक क्रांति है। जिसके तहत प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त होकर राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सके।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. ईप्सिता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडेय, भास्करानंद पंत, सपना, श्री सुरेन्द्र, दयाल कोहली, ईश्वर सिंह, स्नेहलता, कंचन, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, प्रेमा देवी, छात्राओं में नीलम, खुशबू, प्रतिभा, बबीता, रश्मि, कोमल,मनीषा, किरन, हिमानी आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।




About The Author