आज दिनांक 20-03-2024 को शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में एन एस ई एवं सेबी के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अभिताभ चंदोला द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में अपनी आय को किस प्रकार निवेश कर सकते हैं?
निवेश के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड, दीर्घकालीन निवेश तथा अल्पकालीन निवेश की जानकारी दी तथा कहा की ‘सोच कर, समझ कर, निवेश कर’ स्लोगन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बिना किसी के प्रभाव में आकर निवेश से जुड़ी सभी जानकारी को समझकर निवेश की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य, प्रो0 विनय कुमार विद्यालंकार के द्वारा की गई।
प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में छोटे स्तर पर बचत के लाभों की जानकारी दी तथा बचत और निवेश में अंतर समझाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर दीपक, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री समीर, डॉ0 ईप्सिता सिंह, श्रीमती ममता पांडे,सुश्री गरिमा पांडे, श्री दिनेश जोशी, डॉ0 फरजाना अजीम,श्री भाष्करानंद पंत, सुश्री सपना आर्या,श्री मुकेश,श्री ललित श्रीमती प्रेमा देवी श्री अनिल नाथ तथा अर्जुन,मनीषा, रेनू, रश्मि, कविता अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।