October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट में कार्यशाला के छठे दिवस में डॉ.भुवन मठपाल ने बौद्धिक सत्र में दिया व्याख्यान

Img 20240228 Wa0055

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमिता योजना कार्यशाला के छठे दिवस में मुख्य अतिथि डॉ.भुवन मठपाल ने बौद्धिक सत्र में व्याख्यान दिया।

व्याख्यान देते हुए कहा कि आज जहां समूचा विश्व उद्यम के क्षेत्र में एकीकरण की ओर बढ़ रहा है। वहीं हर रोज़ दुनियां एक नई प्रतिस्पर्धा की तरफ़ भी बढ़ रही है।

इस प्रतिस्पर्द्धा के दौर में दुनियां का सामना हर रोज़ एक नई चुनौती से भी हो रहा है। ऐसे में जहां एक ओर मशीनों पर निर्भरता बढ़ी है । वहीं दूसरी तरफ़ कौशल एवं कुशलता की मांग भी बाजार से आने लगी है।

इस तरह स्व रोज़गार उद्यम के रूप में एक आधार की भांति हम सबके बीच अवसर बनकर उभरा है। जो हमारी आर्थिक तरक्की में मददगार साबित हो सकता है। लघु उद्यमों में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए यह एक स्वस्थ मंच के रूप में हमारे सामने उपस्थित है।

यहां से हमने अपने स्व रोजगार के क्षेत्र में अवसरों की तलाश कैसे करनी है। यह उद्यमिता कार्यशाला उसी की एक सोपान बिन्दु है।

महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यशाला नोडल अधिकारी डॉ. ईप्सिता सिंह ने तकनीकी सत्र का संचालन करते हुऐ वीडियो के माध्यम से पापड़, मशरूम की परिचर्चा करते हुऐ लिज्जत पापड़ के घर-घर पहुंचने की कहानी को एक लघु फिल्म के माध्यम से बताया।

उन्होंने बताया अस्सी रुपए से शुरू हुआ लिज्जत पापड़ का काम आज करोड़ो का उद्यम है जो एक प्रेरणा है।

संचालन श्रीमती ममता पांडे ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. दीपक, श्री दिनेश जोशी, श्री भाष्कर पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, श्रीमती प्रेमादेवी, ललित मोहन, ऋचा पडियार, प्रभा देवी, नीमा बोहरा, डिंकी नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, प्रकाश आर्या, चम्पा देवी, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।

About The Author