November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट में प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने ग्रहण किया प्राचार्य पद

Img 20240315 Wa0005

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार प्राचार्य पद पर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

बता दें इससे पूर्व प्रो. विद्यालंकार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में संस्कृत विभाग एवं अध्यक्ष कला संकाय के रूप में कार्य कर चुके हैं।

साथ ही चीफ़ प्रॉक्टर एम.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी तथा पी. एन. जी. कॉलेज रामनगर, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर चंपावत आदि समेत कई राजकीय महाविद्यालयों में संस्कृत विभागाध्यक्ष के रूप कार्यरत रहे।

भारतीय ज्ञान परंपरा एवं वैदिक मूल्यों, संस्कृत तथा संस्कृति के उद्भट विद्वान प्रो. विनय विद्यालंकार ने प्राचार्य पद कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत महाविद्यालय को अपनी ऊंचाई पर ले जाने की बात कही ।

साथ उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल एवं अनुशासन बेहतर करने पर अपनी प्राथमिकताएं गिनवाई।

स्वागत कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ. भुवन मठपाल ने इससे पूर्व नए प्राचार्य का शैक्षणिक दायित्वों का इतिहास वृत रखते हुए महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों का परिचय करवाया।
स्वागत कार्यक्रम में डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पाण्डे, सुश्री गरीमा पांडेय, कार्यालय अधीक्षक श्री दिनेश जोशी, श्री भाष्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, सुश्री सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमादेवी, ललित मोहन, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, उपाध्यक्षा गीता, छात्रा संघ सचिव समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author