हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में प्रदेश में प्रस्तावित जी-20 के के बारे में जागरूकता हेतु आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 13 अप्रैल 2023 में जी 20 देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिंग विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागी ताकि स्लोगन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुलनार ने प्रथम स्थान, b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा रुचि राणा ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र फारुख ने प्राप्त किया।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शेफाली शुक्ला के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जी-20 में शामिल देशों अर्जेंटीना, ब्राजील ,दक्षिण कोरिया , रूस, तुर्की ,संयुक्त राज्य अमेरिका आदि देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिंग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को दर्शाने वाले स्लोगनों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कटियार, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ मंजू, डॉ गिरिराज सिंह तथा डॉ अनिल कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।