राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में कल दिनांक 9-5-23 में जी-20 के जागरुकता अभियान हेतु विभगीय प्रतियोगिता के अंतरगत ‘जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता’ विषय में निंबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में समाज शास्त्र विषय की विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर शेफाली शुक्ला के निर्देशन में विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी-ए तृतीय वर्ष की छात्रा नरगिस, द्वितीय स्थान बी-ए द्वितिया वर्ष की छात्रा शाहनुमा तथा तृतीय स्थान बी-ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉक्टर मुकेश गुप्ता , डॉक्टर मंजु अग्रवाल तथा डॉक्टर गिरिराज सिंह ने बहमूल्य सहयोग प्रदान किया. मेहेंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा फ़रहीन, द्वतिय स्थान बी.ए द्वतिय वर्ष की छात्रा शहनुमा तथा तृत्तीय स्थान बी. ए तृतीय वर्ष की छात्रा गुलशन ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजयी विद्यार्थियों को प्रतोयोगिता पुरस्कार में सम्मान जनक तथा प्रतोयोगि परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकें निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन में कार्यक्रम संयोजिका द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद जापित किया गया तथा विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी गयी।
द्वितीय सत्र में समाज शास्त्र की विभागी प्रतियोगिता के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस्मे विद्यार्थियो ने मेहंदी से आकर्षक डिज़ाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।