डॉ संदीप भारद्वाज, नवल टाइम्स न्यूज़, 13/12/2022: आज राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर रूडकी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया |
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय द्ल्लावाला खानपुर के प्राचार्य डॉ कुलदीप सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह जी ने उनका स्वागत बड़े हर्षोउल्लास के साथ शाल उढ़ाकर पुष्प गुच्छ देकर व मोमेंटो भेट कर किया।
डॉ अनिल कटियार व डॉ गिरिराज सिंह ने भी पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने अपने उदबोधन में छात्र/छात्राओं एवं प्रतिभागियों को निरंतर सकारात्मक दिशा में कर्मठ क्रियाशील बने रहने का आशीर्वचन दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार गुप्ता की देख-रेख में विविध क्रीडात्मक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई।
जिनमे छात्रवर्ग में लम्बी कूद, ,कबड्डी प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई तथा छात्रा वर्ग में भी लम्बी कूद, बैडमिन्टन प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई।
इन प्रतियोगिताओं में डॉ अनिल कुमार(इतिहास),श्रीमती मंजू अग्रवाल श्री संजय अरोड़ा एवं श्री राहुल ने निर्णायक मंडल की भूमिका सफलतापूर्वक निर्वहन की।
श्री वहीद अहमद श्रीमती पूनम श्री अब्दुल रहमान एवं श्री पिंटू ने दिए गये दायित्वों का सफलतापूर्वक पालन किया। क्रीडा प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार है –कबड्डी प्रतियोगिता में टीम केप्टन अभिषेक के नेतृत्व की टीम विधिवत विजयी घोषित हुई ।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में मो.शोयब (बी.ए तृतीय वर्ष) प्रथम, गौरव सैनी (बी.ए प्रथम वर्ष) दिवतीय एवं मो.फारुक (बी.ए दिवतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग लम्बी कूद प्रतियोगिता में आरती (बी.ए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान,रौनक (बी.ए प्रथम वर्ष) ने दिवतीय स्थान और अफसा (बी.ए तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिन्टन छात्र एकल वर्ग प्रतियोगिता में दीपक कुमार (बी.ए प्रथम वर्ष) बैडमिन्टन छात्रा एकल वर्ग प्रतियोगिता में इल्मा (बी.ए दिवतीय वर्ष) को विधिवत विजेता धोषित किया गया।
आज की विविध प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपनी एवं महाविद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ दी।