December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार ने स्थापना दिवस को “मानव सेवा” के रूप में मनाने हेतु किया आग्रह

Img 20241110 001735

राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार की प्राचार्य , प्रो रीता सचान जी द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अल्मोड़ा के मरचूला में हुई वाहन दुर्घटना के हताहतों के प्रति शोक व्यक्त किया गया, और इस स्थापना दिवस को “मानव सेवा” के रूप में मनाने हेतु सभी से आग्रह किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में डा. शिखा शर्मा ,सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी रेड क्रास सोसायटी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस सोसायटी के आधार भूत सिद्धांतों, निष्पक्षता, मानवता, धर्मनिरपेक्षता से परिचित कराया एवं “मानव सेवा” हेतु समाज में सकारात्मक सहयोग हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर,रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजक डा.मुकेश कुमार गुप्ता, डा.अनिल कटियार सहायक प्राध्यापक हिन्दी डा.अनिल कुमार , सहायक प्राध्यापक इतिहास डा.कविता ,सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, अमित कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान , श्रीमती पूनम सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, अब्दुल रहमान, विजय सिंह नेगी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।



About The Author