आज दिनांकः 08/02/2025 को राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर हरिद्वार में महिला विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री कविता प्रसाद स्टाफ नर्स राजकीय चिकित्सालय, मरगूबपुर, तथा सुश्री गुलशारा आशा कार्यकत्री, उपस्थित रही।

सुश्री कविता प्रसाद द्वारा छात्राओं को आधार भूत शारीरिक समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए उनको निदान प्रदान कराया, तथा स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जागरूकता प्रदान की।

साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० रीता सचान ने भी छात्राओं को शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण प्रेरणा प्रदान की और बताया कि किस प्रकार पोषण युक्त भोजन स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के लिए आवश्यक है।

सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती पूनम द्वारा छात्राओं को बताया गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० कविता रानी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के स्वास्थ्य से ही समाज का स्वास्थ्य जुड़ा है और बताया महिलाओं को प्रकृति द्वारा सृजनात्मक क्षमता प्रदान की गयी है। डॉ० अनिल कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को साझा किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्राओं में आयरन, कैल्शियम, टेबलेट इत्यादि का वितरण किया गया।

अतः कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।

About The Author