January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मालदेवता: बी.एस.सी. गृह विज्ञान संकाय द्वारा नव प्रवेशित छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

Img 20240730 Wa0039

आज दिनांक 30/07/2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के परिसर में बी.एस-सी. एवम् एम. एस . सी गृह विज्ञान संकाय द्वारा विभाग में प्रवेश पाने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम का प्रारंभ बी.एस-सी. गृह विज्ञान विभाग की संकायाध्यक्ष डॉ. डिंपल भट्ट के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।  जिसमें गृह विज्ञान विभाग की संकायाध्यक्ष डॉक्टर डिंपल भट्ट द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत कर गृह विज्ञान विषय का परिचय और रूप रेखा एवं भविष्य में कैरियर एवं रोजगार के अवसर विषय में जानकारी दी गई।

इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु बधाई दी गई, एवं छात्र-छात्राओं को नियमित रुप से कक्षा मे उपस्थित होने तथा पूर्ण मनोयोग के साथ अध्ययन हेतु निर्देशित किया गया l इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में 75% अनिवार्य उपस्थिति हेतु भी निर्देशित किया गया l

इसके पश्चात विभाग प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी द्वारा सभी छात्रों का स्वागत कर बीएससी गृह विज्ञान विषय के महत्व को बताते हुए स्नातक की उपाधि के उपरांत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में उपलब्ध रोजगार के अवसर से अवगत कराया गया l तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राचार्य महोदय, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी०एस-सी० गृह विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राऐं व महाविद्यालय के विद्वत प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author