- विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र का अभिनंदन-स्वागत कार्यक्रम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता मे आज दिनांक25/11/2024 को बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय मे विभागीय परिषद का गठन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी.पी अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया l कार्यक्रम का संचालन बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ डिंपल भट्ट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम बी.एस-सी. गृह विज्ञान के विभागीय परिषद का गठन किया गया।
जिसमें नंदन अध्यक्ष, आरती सचिव, पूजा उपाध्यक्ष, रितु पवार सहसचिव व मोहित को कोषाध्यक्ष पद हेतु चुना गया।
इसके साथ ही तानिया, समीक्षा, आरती, प्रिया, धामंदा, एवं सुतीक्षा को क्रमशः बीएससी गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर ,पंचम सेमेस्टर,एमएससी गृह विज्ञान (फूड एंड न्यूट्रिशन) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर हेतु कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने एवं गोल्ड मेडल प्राप्त होने नंदन सिंह को प्राचार्य प्रोफेसर वी.पी अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्य द्वारा इस अवसर को महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताते हुए छात्र-छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। प्राचार्य द्वारा बी.एस-सी. गृह विज्ञान परिषद के गठन पर नवनिर्वाचित हुए पदाधिकारीयों को बधाई दी गई।
इसी क्रम में परिषद के छात्र-छात्राओं को अपने बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय का नेतृत्व एवं छात्र-छात्राओं से संबंधित समस्या को उचित माध्यम से प्राचार्य के सम्मुख रखने की बात की गई।
कार्यक्रम का संचालन बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ डिंपल भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय परिषद के गठन के साथ-साथ आगामी शैक्षिक सत्र में विभिन्न पाठय्, पाठ्य-सहगामी व प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया l
संकायाध्यक्ष डॉक्टर डिंपल भट्ट द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को समग्र विकास हेतु भविष्य में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पाठ्य सहगामी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी द्वारा उपस्थित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।