आज श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी के परीक्षा नियंत्रक सी. एस नेगी जी को महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पंवार व वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी ने महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में छात्र छात्राओं की अनेक आ रही परेशानियों से अवगत कराया।
साथ ही जिन छात्रों का रिजल्ट ख़राब हुआ है और सूचना का अधिकार माँगा गया है उन सब की RTI आने में हो रही देरी के कारण छात्रों को आ रही परेशानी के बारे में बताया जिसमें परीक्षा नियंत्रक जी द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों के ख़राब रिजल्ट की RTI 2-3 दिन में भेजने का आस्वासन दिया गया और बैक पेपर भरने की तिथि को बढ़ाने की माँग की गई ।
तथा हाल ही में अभी परीक्षा परिणाम में आ रही गड़बड़ी के चलते सभी परीक्षा परिणाम सुधारीकरण की मांग की और परीक्षा नियंत्रक जी द्वारा सभी छात्रों को सकारात्मक जवाब मिला ।
इस मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ कुलदीप पवाँर, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी, छात्र नेता सचिन पवाँर, छात्र सन्नी, अमित, साहिल, मनीष और अन्य 20 छात्र उपस्थित रहे।