आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालदेवता रायपुर देहरादून में नमामि गंगे प्रकोष्ठ राष्ट्रीय, सेवा योजना एवं रोवर रेंजर के संयुक्त तत्वाधान में “हर घाट तिरंगा, हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को देशभक्ति की भावना के प्रति संवेदनशील करना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता करना था।

 

भारतीय ध्वज, भारत के नागरिकों की आशाएं और आकांक्षाएं दर्शाता है, यह हमारे राष्ट्रीय ध्वज हमारे सभी भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक है इसका सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी है।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल सर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ हुई, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र – छात्राओं की प्रतिभाग किया।

तिरंगा यात्रा महाविद्यालय के प्रांगण से सांग नदी के किनारे मालदेवता तक की गई।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह व अंकुश चौहान , साहिल अंशुल , आदर्श राठौर तथा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे ।